सलमान खान बॉलीवुड के इस समय ऐसे सितारे हैं जिनकी फिल्म पहले वीकेंड पर सर्वाधिक भीड़ खींचती है। सलमान की फिल्म में मौजूदगी सफलता की गारंटी बन गई है। लगातार दस फिल्में वे ऐसी दे चुके हैं जो सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है और दो फिल्में तो तीन सौ करोड़ तक जा चुकी है। सलमान के फैंस को कहानी, निर्देशन, एक्टिंग से कोई मतलब नहीं रहता है।
23 जून को सलमान की 'ट्यूबलाइट' रिलीज हुई जो कि वर्किंग डे था। रमजान का महीना भी चल रहा है। फिल्म का माहौल नहीं बन पाया था। गाने भी हिट नहीं हुए। बावजूद इसके उम्मीद थी कि यह फिल्म 25 करोड़ रुपये का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी, लेकिन ऐसा होना मुश्किल लग रहा है।
पहले दिन का आंकड़ा 21.15 करोड़ रुपये रहा जो कि उम्मीद से कम है। सलमान की ईद पर प्रदर्शित होने वाली पिछली कुछ फिल्मों की बात की जाए तो सुल्तान ने पहले दिन 36.54 करोड़ रुपये, बजरंगी भाईजान ने 27.25 करोड़ रुपये, किक ने 26.40 करोड़ रुपये और एक था टाइगर ने 32.93 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
जहां तक प्रतिक्रियाओं का सवाल है तो फिल्म समीक्षकों ने फिल्म को नापसंद किया है। समीक्षकों का कहना है कि यह फिल्म बनावटी लगती है और मनोरंजन का भी फिल्म में अभाव है। दर्शकों की प्रतिक्रिया भी फिल्म को लेकर मिश्रित है। इससे फिल्म के तीन सौ करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीद कम हुई है। हालांकि अभी यह बात कहना जल्दबाजी होगी और पहले वीकेंड के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।