ट्यूबलाइट का बॉक्स ऑफिस पर चौथा दिन... ईद के दिन भी किया निराश

Webdunia
ईद के दिन सलमान खान की फिल्मों के कलेक्शन ऐतिहासिक रहते हैं, लेकिन इस बार ईद ने भी 'ट्यूबलाइट' की उम्मीद तोड़ दी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की तो माना गया कि ईद के दिन कलेक्शन बढ़ेंगे, लेकिन ऐसा न हो सका। यह फिल्म ईद के दिन मात्र 19.09 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई। 
 
फिल्म ने पहले दिन 21.15 करोड़ रुपये, दूसरे दिन 21.17 करोड़ रुपये और तीसरे दिन 22.45 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। चार दिनों में यह फिल्म अब तक 83.86 करोड़ रुपये का कलेक्शन ही कर पाई। गौर करने वाली बात है कि एक दिन भी यह फिल्म तीस करोड़ तो छोडि़ए पच्चीस करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाई। 
 
जहां सलमान की फिल्म आमतौर पर तीन दिन में ही सौ करोड़ का आंकड़ा पार कर लेती है, लेकिन ट्यूबलाइट चार दिनों में भी ऐसा नहीं कर पाई। अब फिल्म के चलने की उम्मीद खत्म हो गई है। 
 
सलमान ने तो फिल्म को बेच कर मुनाफा कमा लिया है, लेकिन वितरकों को घाटा होगा। फिल्म को 250 करोड़ रुपये का कलेक्शन करना होगा, तभी यह फिल्म सेफ मानी जाएगी। एक अनुमान है कि वितरकों को पचास करोड़ से भी ज्यादा का घाटा होगा। 
 
सलमान की फिल्म के खराब प्रदर्शन से पूरा फिल्म उद्योग निराश है। 
अगला लेख