सलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया भी ट्यूबलाइट में

सलमान खान की गर्लफ्रेंड इन दिनों सलमान खान के साथ लद्दाख में हैं जहां पर सल्लू 'ट्यूबलाइट' फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म में सलमान के अपोजिट चीनी एक्ट्रेस है। खबर है कि सलमान की गर्लफ्रेंड यूलिया भी इस फिल्म में एक छोटी किंतु महत्पूर्ण भूमिका में हैं। 
कबीर खान निर्देशित इस फिल्म में एक छोटी सी भूमिका के लिए विदेशी दिखने वाली लड़की का रोल है। जब कबीर ने सलमान को इस बारे में बताया तो सलमान ने यूलिया का नाम सुझाया। कबीर को आइडिया पसंद आया। 
 
यूलिया से कबीर ने बात की तो उन्होंने इंकार कर दिया, लेकिन सलमान और कबीर की जिद के आगे उन्हें झुकना पड़ा। वे भी जल्दी ही सलमान के साथ शूटिंग करेंगी। 
 
'ट्यूबलाइट' अगले वर्ष ईद पर रिलीज होगी। 

वेबदुनिया पर पढ़ें