टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन का आगाज जल्द होने वाला है। इस बार यह शो टीवी से पहले ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगा, जिसे 'बिग बॉस ओटीटी' नाम दिया गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस शो को करण जौहर होस्ट करते नजर आएंगे।
इस शो के कंटेस्टेंट को मेकर्स धीरे-धीरे सामने ला रहे हैं। बीते दिनों शो की पहली कंफर्म कंटेस्टेंट का नाम सामने आया था। सिंगर नेहा भसीन शो की पहली कंटेस्टेंट बनी हैं। दूसरे कंटेस्टेंट कुमकुम भाग्य फेम एक्टर जीशान खान है। वहीं अब टीवी एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित की भी बिग बॉस के घर में एंट्री होने वाली हैं।
हाल ही में मेकर्स ने एक प्रोमो जारी किया है। इस वीडियो में रिद्धिमा अपनी अदाओं से दर्शकों को दीवाना बना रही हैं। इस वीडियो में रिद्धिमा का चेहरा तो नहीं दिखाया गया है लेकिन उनके फैंस उन्हें पहचान गए हैं। वीडियो में रिद्धिमा कहती हैं, बिग बॉस ओटीटी के विनर से बचकर रहना। तुम्हें मुझसे जरूर प्यार हो जाएगा।