48 साल की उम्र में पढ़ाई करने कॉलेज पहुंचीं ट्विंकल खन्ना, बताया एक्सपीरिएंस

WD Entertainment Desk
बुधवार, 27 दिसंबर 2023 (12:21 IST)
Twinkle Khanna reached college: बॉलीवुड एक्ट्रेस ट्विंकल खन्ना शादी के बाद से फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना चुकी हैं। ट्विंकल भले ही अब फिल्मों में नजर नहीं आती हो, लेकिन वह राइटिंग के क्षेत्र में एक्टिव हैं। वहीं ट्विंकल ने 48 साल की उम्र में यूनिवर्सिटी जाकर पढ़ने का फैसला भी किया है।
 
ट्विंकल खन्ना यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के गोल्डस्मिथ्स कॉलेज में एडमिशन लेकर फिक्शन राइटिंग में मास्टर्स की पढ़ाई कर रही हैं। हाल ही में एक यूट्यूब चैनल अ सूटेबल एजेंसी के संग बातचीत करते हुए ट्विंकल ने इस उम्र में कॉलेज जाने का एक्सपीरिएंस बताया है।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)

ट्विंकल ने बताया कि जब वो यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कोशिश कर रही थीं तब उनके बेटे आरव भी विदेश में एडमिशन की कोशिश में थे। पढ़ाई के दौरान उन्होंने अलग-अलग उम्र के लोगों से दोस्ती की। 
 
एक्ट्रेस ने कहा, जब मेरा बेटा छोटा था, मैं उसे स्कूल काउंसलर के पास लेकर जाती थी और कहती थी, 'मुझे भी यूनिवर्सिटी जाना है।' काउंसलर ने मुझे कहा था कि अभी मुझे अपने बच्चे का ख्याल रखना होगा। मैं उसके बड़े होने के बाद पढ़ाई के लिए जा सकती हूं। 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Twinkle Khanna (@twinklerkhanna)

ट्विंकल ने उस वक्त को याद किया जब वो और आरव यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिऐ फॉर्म भर रहे थे। एक्ट्रेस ने कहा, आखिरकार पैनडेमिक में मैंने फैसला किया था कि मैं पढूंगी। तो मैंने ऑक्सफोर्ड से छह महीने का ऑनलाइन कोर्स किया और मुझे वो बहुत पसंद आया और फिर मुझे यूनिवर्सिटी जाना था।
 
उन्होंने कहा, मुझे ये नहीं पता था कि किसमें जाना चाहिए। एक वक्त ऐसा था जब मैं और मेरा बेटा साथ में एडमिशन के लिए अप्लाई कर रहे थे। एक यूनिवर्सिटी में हम दोनों ने अप्लाई किया था। हम डरे हुए थे। वो हमारी पहली चॉइस का कॉलेज नहीं था।
 
ट्विंकल ने कहा, मेरे मन में ये था कि 'हे भगवान अगर मेरा दाखिला यहां हो गया तो मेरा बेटा कैम्पस में होगा और मुझे देखा करेगा। हम एक दूसरे को ना जानने का नाटक करेंगे क्योंकि ये बिल्कुल कूल बात नहीं है। लेकिन मुझे मेरी पहली चॉइस का कॉलेग मिला, गोल्डस्मिथ्स।
Edited By : Ankit Piplodiya

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख