ट्विंकल ने शख्स का मॉर्फ्ड तस्वीी शेयर करते हुए लिखा, ट्रोल्स काफी मददगार होते हैं। जब मैं टाइम्स ऑफ इंडिया के इस ब्लॉग के लिए फोटो खोज रही थी तो मेरी नजर इस पर गई। री-पोस्ट करने की बजाय क्रॉप करके शेयर कर रही हूं। एक ने मुझे कहा कि तुम भगवान को लेकर मजाक बनाते हो। तुम एक थर्ड क्लास इंसान हो। इस पर मैंने लिखा कि भगवान वाकई में मजाक पसंद करते हैं। वरना वो तुम्हें नहीं बनाते।
ट्विंकल ने आगे लिखा, ट्रोलर्स लक्ष्मी बॉम्ब के आदमी के पीछे पड़े हुए हैं। पता नहीं किस कारण से, उन्होंने मेरी फोटो ली है। मेरे रंग को भगवान कृष्ण के मयूर पंख के रंग से रंग दिया है। उन्होंने साथ ही एक बड़ी सी बिंदी लगा दी है।