बताया जा रहा है कि मात्र 15 मिनट की परफॉर्मेंस के उर्वशी रौटेला 4 करोड़ रुपए चार्ज कर रही हैं। साल की शुरुआत में ही उर्वशी ने बड़ा धमाका कर दिया है। अक्सर बॉलीवुड एक्ट्रेस जहां ऐसे इवेंट के लिए महज 25 से 50 लाख रुपए चार्ज करती हैं, वहीं उर्वशी ने एक कार्यक्रम के लिए कई गुना ज्यादा फीस ली है।
बता दें कि साल 2013 में उर्वशी रौटेला ने अपने बॉलीवुड करियर का आगाज़ किया था। वो सिंह साहब द ग्रेट में सनी देओल के अपोज़िट नज़र आई थीं। इसके बाद वो भाग जॉनी, सनम रे, ग्रेट ग्रांट मस्ती, काबिल, हेट स्टोरी 4 और पागलपंती में नज़र आ चुकी हैं।