उर्वशी रौटेला कई खिताब पर अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं। बीते दिनों ग्लैमर जगत की मशहूर ई वेबसाइट टाइम्स पेजेंट्स ने उर्वशी को विश्व की शीर्ष दस सबसे सेक्सी सुपर मॉडल की लिस्ट में शामिल किया था। इसमें इरीना शाय्क, सारा पिंटो संपाओ जैसी सुपर मॉडल्स हैं।
उर्वशी की तारीफ करते हुए बताया गया था कि वे मिस टीन इंडिया, मिस एशियन सुपरमॉडल इंडिया, इंडियन प्रिंसेस, मिस क्वीन ऑफ द ईयर इंटरनेशनल इंडिया, मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ द ईयर इंटरनेशनल वर्ल्ड, जैसे कई खिताब जीतने वाली मॉडल रही हैं।
उर्वशी रौटेला ने साल 2013 में फिल्म 'सिंह साब द ग्रेट' से बॉलीवुड डेब्यू किया था। वह सनम रे, ग्रेट ग्रैंड मस्तील काबिल, हेट स्टोरी 4, पागलपंती जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।