Cannes 2025 में जाह्नवी कपूर का धमाकेदार डेब्यू, पिंक कॉर्सेट-स्कर्ट पहन रेड कारपेट पर किया वॉक

WD Entertainment Desk

बुधवार, 21 मई 2025 (11:20 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर अपनी हॉट एंड ग्लैमरस अदाओं से तहलका मचाती रहती हैं। वहीं अब जाह्नवी ने 78वें कान फिल्म फेस्टिवल में धमाकेदार डेब्यू किया है। जाह्नवी ने अपने कान लुक की ढ़ेर सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है। 
 
जाह्नवी ने कान के रेड कारपेट पर पिंक कार्सेट और टिश्यू स्कर्ट पहनकर वॉक किया। जाह्नवी के इस आउटफिट को तरुण तहीलियानी ने डिजाइन किया है। 
 
जाह्नवी की इस ड्रेस के साथ ड्रामेटिक घूंघट ड्रेप था। एक्ट्रेस ने ग्लॉसी मेकअप और बालों का स्टाइलिश बन बनाकर अपना लुक कम्प्लीट किया है। 
 
इसके साथ ही जाह्नवी ने डायमंड नेकलेस और मोतियों का हार गले में कैरी किया। एक्ट्रेस ने कानों में डायमंड के ईयररिंग्स भी पहने हैं। 
 
तस्वीरों में जाह्नवी समंदर किनारे एक से बढ़कर एक अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने कान लुक से सभी का दिल जीत लिया है। 
 
जाह्नवी कपूर की फिल्म 'होमबाउंड' इस साल कान में अन सर्टेन रिगार्ड सेक्शन में दिखाई जाएगी। इस फिल्म को करण जौहर ने बनाया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी