Uttam Singh slams Gadar 2 makers: बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की हालिया रिलीज फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस धमाल मचा दिया है। यह फिल्म कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ रही है। दर्शकों को फिल्म की कहानी खूब पसंद आ रही है। इस फिल्म में 'गदर' के कई हिट गानों को भी रीक्रिएट किए गए हैं। फिल्म की सक्सेस के बीच म्यूजिक कंपोजर उत्तम सिंह ने 'गदर 2' के मेकर्स पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
उत्तम सिंह ने अपने हालिया इंटरव्यू में गदर के सीक्वल में अपने मेन ट्रैक का इस्तेमाल करने के लिए मेकर्स की आलोचना की है। उत्तम ने फिल्म 'गदर' के गाने 'मैं निकला गड्डी लेके' और 'उड़ जा काले कावा' को कंपोज किया था, जिन्हें म्यूजिक डायरेक्टर मिथुन ने फिर से बनाया है।
अमर उजाला को दिए इंटरव्यू में उत्तम सिंह ने कहा, उन्होंने मुझे गदर 2 के लिए नहीं बुलाया और मुझे फोन करके काम मांगने की आदत नहीं है। उन्होंने फिल्म में मेरे दो गानों का इस्तेमाल किया है और मैंने यह भी सुना है कि उन्होंने मेरे बैकग्राउंड म्यूजिक का भी इस्तेमाल किया है। उन्हें कम से कम मेरे गानों को फिल्म में इस्तेमाल करने से पहले मुझसे एक बार पूछने और बात करने का मैनर तो रखना ही चाहिए।
उत्तम सिंह ने कहा कि भले ही वह फिल्म का हिस्सा ना रहे हों, लेकिन लोग उनके दोनों गानों को पसंद कर रहे हैं। यह उनके लिए कॉम्पलिमेंट हैं कि गदर 2 में सिर्फ दो गाने यूज किए गए हैं और वहीं दोनों गाने चल भी रहे हैं, हर तरफ उन गानों की तारीफ हो रही है।
बता दें कि साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म 'गदर' का सीक्वल 22 साल बाद रिलीज हुआ है। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल ने तारा सिंह और सकीना की भूमिका को दोहराया है। दोनों फिल्मों का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है।