फिल्म कलंक की शूटिंग के दौरान घायल हुए वरुण धवन, शेयर की फोटो

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन अपनी अगली फिल्म कलंक की शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं। इस बात की जानकारी वरुण ने इपने इंस्टाग्राम पर दी है। 
 
वरुण ने अपनी पीठ और कंधे में आई चोट की फोटो शेयर करते हुए लिखा, #KALANK- battlescars. शुरू तूने किया ख़त्म में करूँगा। #therealdeal. फोटो में इसमें उनकी पीठ पर चोट के निशान साफ देखे जा सकते हैं। 
 
जानकारी के मुताबिक, एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान वरुण को ये चोट आई है। घटना के बाद शूटिंग को थोड़े समय के लिए रोकना पड़ा। इस सीन में वरुण धवन को एक दरवाजा उठाकर दूसरे एक्‍टर के ऊपर फेंकना था लेकिन गलत टाइमिंग की वजह से उनके कंधे में चोट आ गई। इसके बाद वरुण को मेडिकल हेल्प दी गई।
 
हालांकि चोट के बावजूद वरुण धवन ने शूटिंग से ब्रेक नहीं लिया और थोड़ी देर बाद डांस नंबर करने के लिए वापस आ गए। सेट पर मौजूद लोग उनके इस हार्ड वर्क की तारीफ कर रहे हैं। 
 
फिल्म कलंक करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म है जिसमें वरुण धवन के साथ ही आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा अहम रोल में हैं। यह अगले साल 19 अप्रैल को रिलीज होगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी