जानकारी के मुताबिक, एक्शन सीन की शूटिंग के दौरान वरुण को ये चोट आई है। घटना के बाद शूटिंग को थोड़े समय के लिए रोकना पड़ा। इस सीन में वरुण धवन को एक दरवाजा उठाकर दूसरे एक्टर के ऊपर फेंकना था लेकिन गलत टाइमिंग की वजह से उनके कंधे में चोट आ गई। इसके बाद वरुण को मेडिकल हेल्प दी गई।
फिल्म कलंक करण जौहर की मल्टी स्टारर फिल्म है जिसमें वरुण धवन के साथ ही आलिया भट्ट, संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा अहम रोल में हैं। यह अगले साल 19 अप्रैल को रिलीज होगी।