वरुण धवन ने बॉलीवुड में एंट्री भी नहीं की थी उसके पहले से वे नताशा दलाल को चाहते हैं। हीरो बनने के बाद भी नताशा के साथ उनका रिश्ता वैसा ही रहा। नताशा लाइमलाइट से दूर रहना चाहती हैं और वरुण ने नताशा की इस बात का हमेशा ध्यान रखा। कैमरे से दूर रखने की कोशिश उन्होंने हमेशा की।