खबरों के मुताबिक इस रिजॉर्ट में स्विमिंग पूल, गार्डन एरिया, 25 कमरे और अन्य कई लक्जरी और आधुनिक सुविधाएं हैं। वरुण धवन और नताशा दलाल अपनी फैमिली के साथ मुंबई से अलीबाग के लिए रवाना भी हो चुके हैं। जिसकी कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
बताया जा रहा है कि 23 जनवरी को हल्दी, मेहंदी, संगीत जैसी अलग-अलग रस्में होंगी। फिर 24 जनवरी को वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी पंजाबी स्टाइल में होगी। वरुण के परिवार की तरफ से नताशा के लिए दुल्हन का जोड़ा और बाकी जरूरी चीजें भी भेजी जाएंगी।
वरुण और नताशा की शादी में परिवारवालों के बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स भी शामिल होगे। खबरों के मुताबिक सलमान खान, कैटरीना कैफ, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, करण जौहर, जैकलीन फर्नांडिस जैसे कई स्टार्स शादी में शामिल हो सकते हैं। शादी के बाद मुंबई में एक रिसेप्शन पार्टी भी दी जाएगी।
खबरों की मानें तो वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की सारी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। वरुण के पिता डेविड धवन, भाई रोहित और भाभी जाह्नवी 20 जनवरी को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के स्टोर के बाहर स्पॉट हुए थे। 2 दिन पहले नताशा के घर पर रोका सेरेमनी हुई थी।