दरअसल, ठंड की वजह से कंगना की मां का किचन ठंडा था और उन्हें काम करते हुए काफी ठंड महसूस हो रही थी। तो उन्होंने बाहर धूप में बैठकर खाना बनाने का फैसला किया। इसके लिए कंगना की मां ने घर के आंगन में अंगीठी के साथ किचन सेटअप बनाया।
कंगना ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें उनकी मां ने हवन कुंड में आग जलाकर उसके ऊपर स्टोव का स्टैंड रखा है, और इसके ऊपर उन्होंने तवा रखा हुआ है जिसपर वो मक्के की रोटियां बना रही हैं। कंगना की मां कल्छी से उन रोटियों को पलटती नजर आ रही हैं।
तस्वीर शेयर करते हुए कंगना ने कैप्शन में लिखा, 'मम्मी से बात हुई तो उन्होंने कहा कि किचन बहुत ठंडी है इसलिए बाहर धूप में खाना बना रही हूं, मुझे थोड़ी जिज्ञासा हुई, लेकिन जब मैंने ये देखा तो मैं अपनी हंसी नहीं रोक पाई, देसी जुगाड़ जैसा कोई जुगाड़ नहीं होता है... अपनी मां पर फक्र है मुझे जो हमेशा दिक्कतों का हल निकालने के लिए इतने मजेदार जुगाड़ खोज लेती हैं।'