विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने फाइनल किया अपना हनीमून डेस्टिनेशन, शादी के बाद यहां बिताएंगे क्वालिटी टाइम!

गुरुवार, 9 दिसंबर 2021 (07:05 IST)
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की रस्में सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में शुरू हो चुकी हैं। यह कपल 9 दिसंबर को सात फेरे लेने वाला है। दोनों की शादी में शामिल होने के लिए कई वीआईपी गेस्ट राजस्थान पहुंच चुके हैं।
 
बताया जा रहा है कि 9 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने के बाद विक्की और कैटरीना हनीमून पर जाने वाले हैं। दोनों राजस्थान में रॉयल शादी करने के बाद मालदीव रवाना होने वाले हैं, जहां दोनों क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे। हनीमून पर जाने से पहले दोनों मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन का भी आयोजन करने वाले हैं। 

ALSO READ: मेहंदी के बाद आज होगी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की हल्दी सेरेमनी, शाम हो होगी पूल पार्टी
 
विक्की कौशल 9 दिसंबर को कैटरीना कैफ के साथ एक भव्य मंडप में सात फेरे लेंगे। यह मंडप चारों तरफ से शीशे में बंद रहेगा। कैटरीना और विक्की की शादी में किसी भी फोटोग्राफर को फोटो खींचने की अनुमति नहीं मिली है। शादी में शामिल होने वाले मेहमानों को भी फोन ले जाने की इजाजत नहीं है।
 
बताया जा रहा है कि वेडिंग तस्वीरें और वीडियो के लिए एक ओटीटी प्लेटफॉर्म ने विक्की और कैटरीना को जोरदार ऑफर दिया है। दोनों की शादी की तस्वीरों और वीडियो के लिए 100 करोड़ रुपए की पेशकश की गई है। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म विक्की और कैटरीना की शादी को शूट करेगा। इसके बाद वह इसे ओटीटी पर स्ट्रीम करेगा।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी