पर्दे पर दिखेगा सारा अली खान-विक्की कौशल का रोमांस और नोकझोक, 'जरा हटके जरा बचके' का ट्रेलर रिलीज

WD Entertainment Desk

सोमवार, 15 मई 2023 (16:41 IST)
Zara Hatke Zara Bachke trailer :बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल और सारा अली खान जल्द ही लक्ष्मण उतेकर की फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। मेकर्स ने हाल ही में फिल्म के टाइटल का ऑफिशयल अनाउंसमेंट किया था। वहीं अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है। 

 
इस फिल्म में विक्की कौशल और सारा अली खान पति-पत्नी के किरदार में नजर आने वाले हैं। फिल्म में राकेश बेदी, शारिब हाशमी और नीरज सूद भी अहम किरदार में हैं। फिल्म का ट्रेलर काफी मजेदार है। सारा और विक्की दिखाने की कोशिश करते है कि वह एक-दूसरे से नफरत करते हैं और तलाक लेना चाहते हैं। लेकिन दोनों चोरी-छुपे रोमांस करते दिखते हैं।
 
ट्रेलर की शुरुआत में बताया जाता है कि ये कहानी इंदौर में बसे मध्यमवर्गीय शादीशुदा जोड़े कपिल और सौम्या की है, जो ज्वॉइंट फैमिली में रहते हैं। इसके बाद विक्की और सारा शादी के जोड़े में सजे एक दूसरे को माला पहनाते नजर आते हैं। ट्रेलर की शुरुआत में सभी काफी खुश नजर आते हैं। 
 
फिर आता है कहानी में मोड़ कपिल और सौम्या एक-दूसरे से लड़ते हुए और तलाक की ओर बढ़ते हुए दिखाई देते हैं, जिससे उनके परिवार सदमे में आ जाते हैं। हर कोई उनसे सवाल करता है कि क्या गलत हुआ? वे निजी तौर पर प्यार करते हैं लेकिन बाहर दुश्मनी दिखाते हैं। 
 
सारा अली खान और विक्की कौशल की साथ में यह पहली फिल्म है। इस फिल्म को जियो स्टूडियो और दिने विजन प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। यह फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। 
Edited By : Ankit Piplodiya

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी