Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी के लिए 45 होटल बुक

Webdunia
सोमवार, 29 नवंबर 2021 (14:24 IST)
Vicky Kaushal-Katrina Kaif Wedding: कैटरीना कैफ और विक्की कौशल भले ही कुछ नहीं बोल रहे हों, लेकिन दोनों की शादी की तैयारियां जोरो पर है। हाल ही में कैटरीना की मां शॉपिंग करती नजर आई हैं। 


 
ताजा खबर यह है कि राजस्थान के रणथम्भौर में 45 होटल बुक कर लिए गए हैं। होटल वाले किसी अन्य की बुकिंग नहीं ले रहे हैं। इसके आधार पर कहा जा रहा है कि यही पर कैटरीना और विक्की एक-दूसरे से शादी करेंगे। उन्होंने अपने नजदीकियों से भी कह दिया है कि 7 से 9 दिसम्बर का समय खाली रखना है। 
 
शादी में आने वाले मेहमानों को फॉलो करना होगा यह रूल!
जा खबरों के अनुसार शादी में आने वाले मेहमानों को मोवाइल फोन लाने की परमिशन नहीं होगी। बताया जा रहा है कि विक्की और कैटरीना शादी के इन्वाइट में मोबाइल को न लेकर आने की बात डालने वाले हैं। यहां तक कि एक्टर्स ने इसके लिए एक खास टीम भी बनाई है जो सिक्योरिटी के साथ मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर भी नज़र रखेगी।
 
इससे पहले दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, अनुष्का शर्मा-विराट कोहली और रानी मुखर्जी और आदित्य चोपड़ा की शादी में भी मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल पर रोक लगाई गई थी। दरअसल, एक्टर्स नहीं चाहते कि उनकी शादी की कोई भी तस्वीर या वीडियो लीक हो।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख