Bad Newz movie box office collection: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की कॉमेडी फिल्म 'बैड न्यूज' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी शुरुआत की है। आनंद तिवारी के निर्देशन में बनी 'बैड न्यूज' विक्की कौशल के लिए गुड न्यूज लेकर आई है।
फिल्म 'बैड न्यूज' विक्की कौशल की टॉप 5 फिल्मों में नंबर 1 बन गई है। इससे पहले 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' ने 8.20 करोड़ रुपए की ओपनिंग की थी। वहीं राजी ने 7.53 करोड़, सैम बहादुर ने 6.25 करोड़ और जरा हटके जरा बचके ने 5.49 करोड़ रुपए का ओपनिंग कलेक्शन किया था।