निर्देशक आदित्य ने विक्की की भूमिका को लेकर एक इंटरव्यू में बताया, फिल्म में मार्शल कॉम्बैट के अलग-अलग फॉर्म्स में कुशलता हासिल करना, हथियारों की ट्रेनिंग इत्यादि चीजों को पूरा करना मुश्किल भरा काम है। अभी उनका वजन 76 किलो है और 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के लिए उन्होंने अपना वजन 95 किलो तक बढ़ाया था।
आदित्य ने आगे बताया कि विक्की फिल्म के लिए अपना वजन 115-120 किलो तक बढ़ाएंगे। आदित्य के मुताबिक, विक्की ने अपनी फिजिकल ट्रेनिंग को बहुत गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि जब विक्की किसी चीज पर अपना ध्यान लगाते हैं तो उसे पूरी शिद्दत से पूरा करते हैं।
खबरों के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग अप्रैल से जुलाई के बीच में शुरू हो सकती है। फिल्म में विक्की के साथ सारा अली खान मुख्य भूमिका में दिखने वाली हैं। फिल्म में अश्वत्थामा को आधुनिक दौर में सुपरहीरो के तौर पर दिखाया जाएगा। फिल्म के सीन को फिल्माने के लिए VFX तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।
इस फिल्म में विक्की महाभारत के महान योद्धा अश्वत्थामा का किरदार निभाते हुए दिखेंगे। अश्वत्थामा गुरु द्रोणाचार्य के बेटे थे जिन्हें अमरता का वरदान मिला हुआ था। विक्की के पास इस समय कई बेहतरीन प्रोजेक्ट्स हैं। वह मानुषी छिल्लर के साथ एक फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका नाम 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' बताया जा रहा है। इसके अलावा वह सरदार उधम सिंह की बायोपिक में नजर आएंगे।