पिछले कुछ महीनों में हमने विद्या बालन को कमला दास की बॉयोपिक के लिए तैयारियां करते देखा था। इस फिल्म के लिए विद्या फिल्म बेगम जान की शूटिंग खत्म करने के तुरंत बात शूट शुरु करने वाली थीं। विद्या ने इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर भी जानकारी डाली थी, परंतु अब सुनने में आया है कि विद्या इस फिल्म से हट गई हैं।