‘बेगम जान’ के फर्स्ट लुक में विद्या बालन का बिंदास अंदाज

मंगलवार, 7 मार्च 2017 (14:32 IST)
विद्या बालन अपनी आने वाली फिल्म ‘बेगम जान’ के पहले पोस्टर में बेहद बिंदास दिख रही हैं। विद्या पोस्टर में अपने किरदार के अनुरूप तीखी नजरों के साथ सिहरा देने वाली अदाओं में नजर आ रही हैं। फिल्म में विद्या एक वेश्यालय चलाने वाली महिला के किरदार में हैं। अदाकारा ने ट्विटर पर अपने प्रशंसकों के साथ फिल्म का पहला पोस्टर साझा करते हुए लिखा, ‘‘आ रही हूं मैं’’।


 
पोस्टर में विद्या की भौंहे जुड़ी हुई हैं और वह घाघरा और खुले गले की चोली पहने लकड़ी की एक शाहाना कुर्सी पर बैठी हुक्का हाथ में लिए नजर आ रही हैं। उनके करीब एक राइफल पड़ी दिख रही है, जो फिल्म में उनके दबंग किरदार की बानगी पेश करती है।
 
फिल्म के निर्माता महेश भट्ट ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, ‘‘क्या महिला है। यह आपको आपके दिल में एक ऐसी जगह पर ले जाएगी, जहां आप कभी नहीं जाएंगे। ’’ ‘बेगम जान’ का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है और फिल्म बड़े पर्दे पर 14 अप्रैल को रिलीज होगी।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें