विद्युत जामवाल ने कलारीपयट्टू अकादमी को दान की 5 लाख रुपए की राशि

रविवार, 30 जनवरी 2022 (10:51 IST)
बॉलीवुड एक्टर विद्युत जामवाल अपने जबरदस्त एक्शन के लिए पहचाने जाते हैं। अब विद्युत जामवाल ने बच्चों को ट्रेनिंग देने वाली अकादमी कलारीपयट्टू को 5 लाख रुपए धनराशि की दान की है। उन्होंने एकवीरा कलारीपयट्टू अकादमी को यह धनराशि देकर छात्रों को जीवन भर समर्थन और बढ़ावा देने का वादा किया।
 
विद्युत जामवाल ने कहा, भारत के पारंपरिक स्वास्थ्य के तरीकों को फिर से सक्रिय करने की आवश्यकता है। कलारीपयट्टू आज जीवित सबसे अच्छी उपलब्ध प्राचीन स्वास्थ्य संस्कृति है। इस कला को दुनिया के सामने लाना समय की आवश्यकता है। केरल से शुरू हुए कलारीपयट्टू और कलारी के गुरूओ को आर्थिक रूप से समर्थन देना मेरा पहला कदम है।
 
विद्युत जामवाल ने कहा, कलारीपयट्टू के लिए मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं, जो निकट भविष्य में पारंपरिक और आधुनिक अभ्यासकर्ताओं के लिए है।
 
विद्युत जामवाल के वर्क फ्रंट कि बात करें तो वह जल्द ही फिल्म संकल्प रेड्डी की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'आई बी 71' में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा विद्युत 'खुदा हाफिज 2' में नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

यह भी पढ़िए: 
 
उल्लू एप पर जघन्य उपाय में पति की सेक्सी गर्लफ्रेंड की तरह बनने के चक्कर में पत्नी बनी हैवान 
 
साल 2021 की ये रहीं टॉप 10 फिल्में, सूर्यवंशी दूसरे नंबर पर 
 
राजकुमार राव ने पत्नी की ऐसी तस्वीर की शेयर की आए भद्दे कमेंट्स 
 
श्वेता तिवारी के ब्रा वाले बयान पर हिंदू संगठन ने दी धमकी 
 
सनी लियोनी के सेक्सी वीडियो देखता था ओसामा बिन लादेन  

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी