विद्युत जामवल की फिल्म 'कमांडो 2' का नरेन्द्र मोदी से एक कनेक्शन है। यह एक जासूसी रोमांचक फिल्म है जो एक कमांडो के आसपास घूमती है, यह भूमिका विद्युत जामवाल निभा रहे हैं। यह कमांडो बच निकलने, हथियारों के उपयोग, आमने सामने की लड़ाई में माहिर है और विदेश में पड़े भारतीय काले धन को वापस लाने के मिशन पर काम कर रहा है।