गाने को लेकर विवादों में घिरी विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर'

Webdunia
शुक्रवार, 26 अगस्त 2022 (10:55 IST)
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। दर्शकों को इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार था। वहीं यह फिल्म रिलीज होते ही विवादों में भी उलझ गई है। इस फिल्म के एक गाने को लेकर विवाद हो गया है। इस गाने का नाम है 'आफत।'

 
गाने में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। लेकिन इस गाने में बीच में लिरिक्स आते हैं जिसमें असहाय और डरी हुई आवाज में एक्ट्रेस चीखती है, 'भगवान के लिए छोड़ दो मुझे, छोड़ दो छोड़ दो मुझे।' 
 
ये डायलॉग 70-80 के दशक की फिल्मों में रेप या सेक्शुअल हरासमेंट के सीन्स में इस्तेमाल किया जाता था। इस गाने में इसे कॉमिक स्टाइल में इस्तेमाल किया गया है। 'आफत' गाने में 'रेप डायलॉग' को शामिल करने पर कई यूजर्स भड़क गए हैं। यूजर्स जमकर फिल्म की आलोचना कर रहे हैं। 
 
फिल्म लाइगर में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे के अलावा फेमस हैवी वेट चैंपियन माइक टायसन भी कैमियो रोल प्ले कर रहे हैं। फिल्म में राम्या कृष्णन भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। लाइगर को बॉक्स ऑफिस पर मिक्स्ड रिव्यू मिल रहे हैं। 
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख