'लाइगर' के लिए विजय देवरकोंडा ने चार्ज की इतनी फीस, जानिए अन्य स्टार्स ने लिए कितने रुपए
रविवार, 14 अगस्त 2022 (15:53 IST)
साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा फिल्म 'लाइगर' से बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। वहीं इस पैन इंडिया फिल्म से अनन्या पांडे साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू कर रही हैं। इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
फिल्म को पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है। जबकि इस फिल्म को करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के को-प्रोड्यूस किया है। आइए नजर डालते हैं इस फिल्म में काम करने के लिए सितारों ने कितनी फीस चार्ज की है...
विजय देवरकोंडा-
खबरों के अनुसार 'लाइगर' में काम करने के लिए विजय देवरकोंडा ने मोटी रकम चार्ज की है। इस फिल्म के लिए मेकर्स ने विजय को करीब 35 करोड़ रुपए फीस दी है। अर्जुन रेड्डी स्टार की फीस बाकी सभी सितारों से सबसे ज्यादा है।
अनन्या पांडे-
फिल्म की लीड एक्ट्रेस अनन्या पांडे को 3 करोड़ रुपए फीस मिली है। यह अनन्या के करियर की तीसरी फिल्म है।
माइक टाइसन-
इस फिल्म में दिग्गज मुक्केबाज माइक टाइसन भी नजर आने वाले हैं। फिल्म में वह कैमियो करते दिखेंगे। हालांकि माइक टाइसन की फीस का खुलासा नहीं हुआ है।
रोनित रॉय-
रिपोर्ट्स के मुताबिक रोनित रॉय ने इस फिल्म के लिए 1.2 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
राम्या कृष्णन-
बाहुबली में शिवगामी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस राम्या कृष्णन फिल्म 'लाइगर' में अहम किरदार में नजर आने वाली हैं। खबरों के अनुसार इस फिल्म के लिए उन्होंने 1 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।
अली-
साउथ के मशहूर कॉमेडियन अली ने इस फिल्म के लिए 85 लाख रुपए चार्ज किए हैं।
विशु रेड्डी-
एक्टर विशु रेड्डी फिल्म में दमदार किरदार निभाते दिखेंगे। खबरों के अनुसार उन्होंने 60 लाख रुपए बतौर फीस चार्ज किए हैं।
मकरंद देशपांडे-
एक्टर मकरंद देशपांडे ने फिल्म लाइगर में काम करने के लिए 40 लाख रुपए फीस ली है।