फिल्म 'बीस्ट' की रिलीज पर कुवैत में बैन लग गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म में कथित तौर पर मुस्लिम पात्रों को आतंकवादी के रूप में दिखाया गया है। फिल्म में इस्लामिक आतंकवाद के सीन्स दिखाए गए हैं, जो कि कुवैत के हितों के खिलाफ है। इसलिए कुवैत सरकार ने फिल्म की रिलीज पर बैन लगा दिया है।
फिल्म 'बीस्ट' दुनियाभर 13 अप्रैल को रिलीज हो रही है। लेकिन, कुवैत में बैन लगाए जाने के कारण वहां पर लोग इसे नहीं दे पाएंगे। इससे पहले दिलकर सलमान की 'कुरुप' और विष्णु विशाल की 'एफआईआर' पर भी कुवैत में बैन लगा दिया गया था।
फिल्म नेल्सन दिलीपकुमार द्वारा लिखित और निर्देशित और सन पिक्चर्स द्वारा निर्देशित है। फिल्म में पूजा हेगड़े, थलापति विजय, सेल्वाराघवन, लिलिपुट फारुकी, योगी बाबू जैसे कलाकार हैं। फिल्म 'बीस्ट' हिन्दी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।