इस फिल्म की करते हुए निर्देशक विक्रम भट्ट ने कहा, 'मुझे लगता है कि फिल्म के लिए हिना में कुछ ऐसा है जो बेहद आकर्षक है। वे सेंसुएलिटी और क्लास की मिश्रण हैं। हिना के इंस्टाग्राम पर तस्वीरें काफी खूबसूरत होती हैं। साथ ही वह एक अच्छी एक्टर हैं। मुझे लगता है मेरे फिल्म के किरदार के लिए हिना फिट हैं।'