अनुष्का ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी और साथ ही प्रशंसकों का आभार जताया कि ऐसा करने में सभी ने उनकी मदद की। अनुष्का ने ट्वीट किया, 'सभी का धन्यवाद। हमने अपने लक्ष्य को पार कर लिया है। कोविड राहत के लिए 11,39,11,820 रुपये जुटाए जा चुके हैं। जय हिंद।'
एक वीडियो के माध्यम से उन्होंने कहा, आप सभी ने जो एकजुटता दिखाई है, उससे वास्तव में हम हैरान और साथ ही खुश भी हैं। यह जीवन बचाने के लिए एक लंबा रास्ता तय करेगा। भारत के लोगों की मदद करने में आपके समर्थन के लिए धन्यवाद। यह आपके बिना संभव नहीं होता।
विराट ने कहा, हम अधिक से अधिक लोगों की मदद करने की दिशा में काम कर रहे हैं। भारत को अभी हमारी सबसे अधिक सहायता की जरूरत है। हमने इस विश्वास के साथ धन जुटाने का बीड़ा उठाया है कि हम जरूरतमंद लोगों के लिए पर्याप्त धन जुटा सकें। हमें विश्वास है कि लोग अपने देशवासियों की मदद के लिए आगे आएंगे। हम एकजुट हैं और हम इससे पार पाने में सफल रहेंगे।
अनुष्का और विराट ने भारत में कोविड राहत के लिए सात करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा था। दोनों ने #inthistogether की शुरुआत क्राउड-फंडिंग प्लेटफॉर्म केटो के साथ मिलकर की थी, जो एक फंडरेजिंग प्लेटफॉर्म है। विराट-अनुष्का ने 7 मई को यह अभियान शुरू किया था।