अपने पसंदीदा क्रिकेटर और अभिनेत्री की झलक पाने के लिए होटल के बाहर प्रशंसकों की भीड़ लगी रही। हालांकि उन्हें निराशा ही हाथ लगी। होटल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां तक कि होटल स्टाफ को मोबाइल फोन ऑफ रखने के लिए कहा गया है। अनुष्का शर्मा का ननिहाल उत्तराखंड में ही है और इसलिए यहां के लोगों से उनका विशेष लगाव है।