ठंड के कारण होटल से बाहर नहीं जा सके विराट-अनुष्का

सोमवार, 26 दिसंबर 2016 (16:13 IST)
इंग्लैंड से टेस्ट सीरीज में जीत के बाद टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान कप्तान विराट कोहली अपनी महिला मित्र बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ उत्तराखंड पहुंचे, लेकिन उन्हें मौसम से दो-चार होना पड़ा।
बारिश के कारण कड़ाके की ठंड के बीच दोनों होटल से बाहर नहीं निकले। विराट कोहली और अनुष्का शनिवार की शाम नरेंद्र नगर के होटल आनंदाज पहुंचे थे। सूत्रों के मुताबिक रविवार को उनका कार्यक्रम मसूरी के साथ ही टिहरी झील भ्रमण का था।
 
रविवार को सुबह आसमान में बादल छाए और दोपहर होते-होते बारिश शुरू हो गई। मसूरी के पास धनोल्टी में ओलावृष्टि से कड़ाके की सर्दी का अहसास होने लगा है। बताया जा रहा है कि मौसम को देखते हुए विराट और अनुष्का ने घूमने का कार्यक्रम निरस्त कर दिया। दिनभर वे होटल में ही रहे।
 
अपने पसंदीदा क्रिकेटर और अभिनेत्री की झलक पाने के लिए होटल के बाहर प्रशंसकों की भीड़ लगी रही। हालांकि उन्हें निराशा ही हाथ लगी। होटल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां तक कि होटल स्टाफ को मोबाइल फोन ऑफ रखने के लिए कहा गया है। अनुष्का शर्मा का ननिहाल उत्तराखंड में ही है और इसलिए यहां के लोगों से उनका विशेष लगाव है।

वेबदुनिया पर पढ़ें