मेन्सएक्सपी से बातचीत में विवेक ओबेरॉय ने कहा, जब मैं 13 साल का था और वह 12 साल की थी, हम डेटिंग कर रहे थे। जब मैं 18 का था और वह 17 की तो हम रिलेशनशिप में आए। हमने साथ मिलकर आगे की जिंदगी और अपना भविष्य भी तय कर लिया था।
विवेक ने कहा, मैंने साथ में कॉलेज जाने, शादी करने और बच्चे पैदा करने का सपना देखा था। मैंने दिमाग में अपनी जिंदगी प्लान कर ली थी। मैं उसे कॉल करने की कोशिश करता रहा लेकिन वह जवाब नहीं दे रही थी। उसने पहले बताया था कि तबीयत ठीक नहीं है। मुझे लगा कि जुकाम होगा।
एक्टर ने आगे कहा, जब मेरी बात उससे नहीं हो पाई तो मैंने उसके कजन को कॉल किया। उसने बताया कि वह अस्पताल में है। मैं वहां पहुंचा। हम 5-6 साल से रिलेशनशिप में थे। तब मुझे पता चला कि वह एक्यूट लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमिया की फाइनल स्टेज पर थी। मुझे सदमा लग गया। हमारी हर कोशिश के बावजूद, दो महीने के भीतर ही उसकी मौत हो गई। मैं टूट कर बिखर गया था।