विजय फिल्म की जबरदस्त एडवांस बुकिंग, टिकट पाने के लिए लगी लंबी लाइन

मंगलवार, 12 जनवरी 2021 (14:09 IST)
लॉकडाउन के बाद सिनेमाघर खुल गए हैं, लेकिन बड़ी फिल्मों के निर्माता अपनी फिल्मों को रिलीज करने से कतरा रहे हैं। 50 प्रतिशत कैपिसिटी के साथ सिनेमाघर खोलने की इजाजत दी गई है, इसलिए कोई जोखिम लेने के लिए तैयार नहीं है। ये भी माना जा रहा है कि कोरोना का भय अभी भी लोगों के मन में है और कौन भला ऐसे दौर में फिल्म देखने के लिए आएगा। 
 
सिनेमाघर मालिक बॉलीवुड स्टार्स से अपील कर रहे हैं कि फिल्में रिलीज कर देखा जाए कि दर्शक आते हैं या नहीं, लेकिन किसी ने भी इस पहल पर ध्यान नहीं दिया। 

चुनिए 2020 का चर्चित अभिनेता, अभिनेत्री, बेस्ट मूवी और वेबसीरिज 
दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री थोड़ी अलग तरह की है। वहां के स्टार्स सभी का ध्यान रखते हैं। इसीलिए साउथ के दो सुपरस्टार की फिल्म 'विजय' (Vijay The Master) 13 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। इस मूवी में थलपति विजय (Thalapathy Vijay) और विजय सेतुपती (Vijay Sethupathi) हैं। फिल्म को लोकेश कनगराज (Lokesh Kanagaraj) ने डायरेक्ट किया है। 
 
फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और टिकट पाने के लिए लंबी लाइन लगी है। यह देख फिल्म उद्योग के चेहरे पर मुस्कान है। यदि बड़े स्टार्स की फिल्म रिलीज की जाए तो एक बार फिर दर्शक सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए लौट सकते हैं और सारे भ्रम टूट सकते हैं, जैसे दर्शक डर रहे हैं, अब सिनेमाघर में कौन फिल्म देखेगा, वगैरह-वगैरह। 
 
विजय द मास्टर को देश भर 3800 स्क्रीन्स में रिलीज किया जा रहा है। यह फिल्म हिंदी में भी डब कर रिलीज की जा रही है और उत्तर भारत में 1500 से ज्यादा स्क्रीन्स में हिंदी वर्जन रिलीज होगा। 
 
उत्तर भारत में भले ही फिल्म की एडवांस बुकिंग बहुत कम हो, लेकिन दक्षिण भारत में, जहां पर इन स्टार्स की लोकप्रियता है, फिल्म को बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है। पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जोरदार रहने की संभावना है। शायद इससे हिंदी फिल्म वाले भी सबक सीखें और किसी बड़े सितारे की फिल्म जल्दी ही रिलीज हो। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी