क्या आप जानते हैं कि पत्रलेखा कौन है? पत्रलेखा पॉल का जन्म मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में 20 फरवरी, 1989 को हुआ था। उनके पिता पेशे से एक चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं और मां एक गृहिणी है। उनकी दादी एक कवयित्री थीं।
पत्रलेखा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई असम के एक बोर्डिंग स्कूल से की थी और ग्रेजुएशन बैंगलोर के बिशप कॉटन गर्ल्स स्कूल से किया था। बॉलीवुड में मौका मिलने से पहले पत्रलेखा को अपने कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ब्लैकबेरी, टाटा डोकोमो और कई अन्य विज्ञापनों में आने का मौका मिला।
2014 में पत्रलेखा ने राजकुमार के ऑपोजिट फिल्म 'सिटी लाइट्स' से बॉलीवुड में कदम रखा। इस फिल्म को हंसल मेहता ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म के अलावा वह लव गेम्स, नानू की जानू जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
इसके अलावा पत्रलेखा ने वेब सीरीज 'बोस: डेड अलाइव, चियर्स, बदनाम गली, फोर्बिडन लव, मैं हीरो बोल रहा हूं में भी काम किया है।