दरअसल फिल्म 'पुष्पा द राइज़' के मेकर्स की Oo Antava गाने के लिए पहली पसंद दिशा पटानी थीं। कहते हैं कि दिशा को यह गाना ऑफर किया गया था, लेकिन दिशा ने इसे करने से इंकार कर दिया। क्यों मना किया इस बात का राज तो दिशा ही बता सकती हैं। दिशा के मना करने पर Oo Antava के लिए सामंथा को अप्रोच किया गया और उन्होंने मौका लपक लिया। इसके बाद तो इतिहास बन गया।