फिल्म और टीवी सीरियल्स की शूटिंग की इजाजत मिल गई है और इसके लिए सरकारी गाइडलाइन का पालन करना होगा। टीवी के कलाकारों और क्रू मेंबर्स के सामने रोजगार की समस्या पैदा हो गई थी इसलिए वे फौरन काम पर लौट आए।
जहां तक फिल्मों का सवाल है तो ज्यादा फिल्मों की शूटिंग शुरू नहीं हुई है। बड़े सितारे शूटिंग से दूर हैं। अक्षय कुमार और आमिर खान ने भारत की बजाय विदेश में शूटिंग करने का फैसला किया है।
अक्षय कुमार फिल्म बेलबॉटम की शूटिंग के लिए लंदन पहुंच गए हैं तो आमिर खान लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग तुर्की में कर रहे हैं। हालांकि तुर्की में उन्होंने ऐसा कदम उठाया है जिसका तूफान भारत में आया है।
बॉलीवुड के बड़े स्टार्स में से एक सलमान खान इस समय फिल्मों की शूटिंग से दूर हैं। उनके रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 14 के प्रोमो में वे जरूर नजर आ रहे हैं जो सितंबर के आखिरी सप्ताह से शुरू होने वाला है, लेकिन फिल्मों से अभी वे दूर हैं।
उनकी फिल्म राधे की ज्यादा शूटिंग बाकी नहीं है, लेकिन अब तक सलमान ने इस फिल्म की शूटिंग आरंभ नहीं की है। आखिर क्यों?
इस बारे में फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया- 'सलमान खान फिलहाल किसी भी तरह का जोखिम उठाने के मूड में नहीं हैं। न अपने लिए न फिल्म से जुड़े कलाकारों और क्रू मेंबर्स के लिए।'
'सलमान जानते हैं कि इस समय स्थितियां सामान्य नहीं हैं इसलिए वे कुछ दिनों का इंतजार करना चाहते हैं। वैसे भी फिल्म की रिलीज की अब कोई हड़बड़ी नहीं है। ईद निकल चुकी है। सिनेमाघर बंद है इसलिए वे अपना काम इत्मीनान से करना चाहते हैं।'
फिल्म की रिलीज की प्लानिंग क्या है? पूछने पर उस सूत्र ने बताया- 'अभी कुछ भी तय नहीं है, लेकिन यह फिल्म सलमान सिनेमाघर में ही रिलीज करना चाहते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जाने का उनका कोई इरादा नहीं है। संभवत: यह फिल्म अब 2021 में ही रिलीज होगी।'
प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सलमान खान की हीरोइन हैं दिशा पाटनी।