बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को एक सुपरहिट की खासी जरूरत है। समीक्षकों को फिल्म पसंद आना ठीक है परंतु किंग खान को चाहिए बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ सफल होने वाली फिल्म। शाहरुख के साथी खान तिकड़ी के अन्य सदस्य आमिर खान और सलमान खान लगातार 200 करोड़, 300 करोड़ कमाई जैसे क्लब स्थापित कर रहे हैं ऐसे में शाहरुख पीछे नहीं रहना चाहते।
इस स्थिति को चैलेंजिंग बना रही है रितिक रोशन की काबिल। रईस में संवाद को लेकर भीड खींचने जैसा माद्दा नहीं दिख रहा परंतु सनी लियोन का आयटम नंबर हर कोई देखना चाहेगा। इसके अलावा फिल्म का दूसरा आकर्षण है पाकिस्तानी सुंदरी माहिरा खान।
पिछले समय में, शाहरुख और पहली फिल्म कर रही हीरोइनों की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया है और कोई आश्चर्य नहीं होगा अगर ऐसा एक बार फिर हो जाए। पाकिस्तानी अदाकारा को लेकर हुए सारे विवादों के बीच सवाल उठता है कि क्या माहिरा की उपस्थिति भीड़ खींचने में सफल होगी? क्या माहिरा खान का होना शाहरुख खान का लकी चार्म साबित होगा।
पहली बार, शाहरुख के साथ पहली फिल्म कर रही अदाकार पूरी तरह से दर्शकों से अंजानी नहीं है। माहिरा पाकिस्तान की जानी मानी अभिनेत्री हैं और वहां उनके बड़ी संख्या में प्रशंसक मौजूद हैं। साथ ही मिडिल-ईस्ट में भी माहिरा जाना पहचाना नाम है।
माहिरा खान बिना दिमाग की सुंदरी नहीं हैं। वह बेहतरीन अभिनेत्री हैं। उन सभी ने जिन्होंने माहिरा को धारावाहिक हमसफर में देखा है, उनके एक्टिंग टैलेंट से वाकिफ हैं। कम उम्र की अभिनेत्रियों से अलग, शाहरुख इस बार एक परिपक्व सुंदरी के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। माहिरा के साथ किंग खान की जोड़ी जमेगी।
ज्यादातर ऐसा हुआ है कि शाहरुख के साथ किसी ने अपने बॉलीवुड फिल्मी करियर की शुरुआत की हो और सफलता मिली हो। माहिरा के साथ किंग खान का न्यूकमर लक (नए अदाकार का सौभाग्य) लौट सकता है।