बेटी आलिया को लॉन्च करेंगे अनुराग कश्यप? जानें डायरेक्टर ने क्या कहा...

मंगलवार, 28 जुलाई 2020 (16:43 IST)
सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म और फेवरिज्म पर बहस लगातार जारी है। बॉलीवुड के मशहूर फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने भी बॉलीवुड में मौजूद भाई-भतीजावाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। अब, बेटी आलिया कश्यप के बॉलीवुड में एंट्री को लेकर डायरेक्टर की प्रतिक्रिया सामने आई है।



हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अनुराग कश्यप से पूछा गया कि अगर उनकी बेटी आलिया फिल्म इंडस्ट्री में जाना चाहेंगी तो वह क्या करेंगे? इस सवाल पर उन्होंने कहा, “वह मेच्योर है, उसे चुनना होगा, लेकिन निश्चित रूप से उसे सीखना होगा। ऐसा नहीं हो सकता कि वह एक दिन उठे और कहे कि ‘मैं एक्ट्रेस बनना चाहती हूं।”



अनुराग ने अपना रुख साफ करते हुए कहा कि उनकी बेटी एक्ट्रेस बनना चाहती है, तो उसे सब खुद ही करना होगा। उन्होंने कहा, “अगर वह एक्ट्रेस बनना चाहती है, तो उसे इसके लिए संघर्ष करना होगा और ऑडिशन देना होगा और खुद रोल हासिल करना होगा।”



‘देव डी’ डायरेक्टर ने इस तथ्य पर भी जोर दिया कि वह एक खास तरह की फिल्में बनाते हैं, तो यह संभावना कम है कि वह उसके जैसे किसी शहरी बच्चे के लिए रोल लिख ​​पाएंगे। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि मैं ऐसी फिल्में लिखता हूं जो इतनी शहरी हो जहां वह फिट होगी। वह एक अर्बन किड है, वह मेरी तरह एक स्ट्रीट किड नहीं है।”



इंटरव्यू में अनुराग ने अपने भाई अनुभव कश्यप के साथ अपने संबंधों के बारे में भी बात की। अनुराग कश्यप ने कहा, “मेरे भाई को मेरी जरूरत नहीं है। हमारे करियर की शुरुआत से ही यह स्पष्ट था कि हम अपने रास्ते खुद बनाएंगे। मेरा भाई बहुत अलग तरीके से सोचता है। राजनीति को लेकर भी हमारे विचार अलग हैं।”



अनुराग कश्यप ने आगे खुलासा किया कि वह अपने भाई के मामलों से दूर क्यों रहते हैं। उन्होंने कहा, “दो साल पहले मेरे भाई ने मुझे साफ तौर पर बोल दिया था कि मेरे मामलों से दूर रहा करो तो वो जो भी कहते हैं और जो भी करते हैं, मैं उस मामले में किसी भी तरह की कोई टिप्पणी नहीं करता हूं।”

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी