'ए थर्सडे' में प्ले स्कूल की टीचर बनेंगी यामी गौतम, 2021 में रिलीज होगी रिलीज

Webdunia
शनिवार, 5 सितम्बर 2020 (16:52 IST)
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस यामी गौतम जल्द ही बेहजाद खंबाटा द्वारा लिखित और निर्देशित 'ए थर्सडे' में नजर आएंगी। फिल्म में वह नैना जैसवाल की भूमिका निभा रही हैं, जो एक प्ले स्कूल की शिक्षक हैं।

 
यामी इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित हैं। अब यामी ने खुद अपने फैंस को इस फिल्म की जानकारी देते हुए इंस्टाग्राम पर मेकर्स के साथ अपनी एक तस्वीर का कोलज शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'वीकेंड से ज्यादा इस बार 'ए थर्सडे' का इंतजार है।'

रिपोर्ट्स के अनुसार बेहजाद खंबाटा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में प्ले स्कूल के बच्चों को बंधक बनाने की कहानी दिखाई जाएगी। जिन्हें खुद स्कूल की टीचर नैना जैसवाल ही बंधन बनाती हैं। वह इसी स्कूल में टीचर है और गुरुवार के दिन 16 बच्चों को बंधक बना लेती हैं, लेकिन वह ऐसा क्यों करती हैं और इस दौरान उसे किन मुश्किलों से गुजरना पड़ता यह जानना वाकई दिलचस्प होगा। 
 
यामी गौतम का कहना है कि यह फिल्म उन कहानियों में से एक है जिससे आप इंकार कर ही नहीं सकते। बेहजाद ने इसे महिला नायकों के सबसे मजबूत पात्रों में से एक लिखा है। मेरा किरदार उग्र भी है और प्यारा भी। जबकि RSVP के साथ मेरा रिश्ता पहले से ही अच्छा है। मैं उनके साथ वापसी करने का इंतजार कर रही हूं।
 
फिल्म के निर्माता और RSVP के फाउंडर रॉनी स्क्रूवाला का कहना है कि यामी एक बेहतरीन कलाकार हैं और उन्हें पर्दे पर नेगेटिव किरदार में देखना दर्शकों के लिए एक शानदार अनुभव साबित होने वाला है।
 
हालांकि, मेकर्स इस फिल्म के लिए सिनेमाघरों के खुलने का इंतजार नहीं करना चाहते। वह पहले ही इस फिल्म को सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही रिलीज करने की तैयारी में हैं। फिल्म 2021 तक रिलीज हो सकती है।

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख