पंकज त्रिपाठी के बाद अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड 2' में हुईं इस एक्ट्रेस की एंट्री!

Webdunia
सोमवार, 7 जून 2021 (15:12 IST)
साल 2012 में रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म 'ओह माय गॉड' ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी। इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ परेश रावल भी मुख्य किरदार में नजर आए थे। वहीं अब इस फिल्म का दूसरा पार्ट बनने जा रहा है। 

 
फिल्म 'ओह माय गॉड 2' की शूटिंग इस साल मई-जून में शुरू होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण शूटिंग को आगे बढ़ा दिया गया है। बताया जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग सितंबर से शुरू हो सकती है। इन दिनों फिल्म की कॉस्टिंग जोर-शोर से हो रही है।
 
बीते दिनों खबर आई थी कि इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी नजर आने वाले हैं। वहीं अब इस फिल्म में एक एक्ट्रेस की एंट्री भी हो गई हैं। खबरों के अनुसार यामी गौतम 'ओह माय गॉड 2' में नजर आने वाली हैं।
 
यामी गौतम इन दिनों अपनी शादी की वजह से चर्चा में बनी हुई हैं। उन्हें 4 जून को निर्देशक आदित्य धर के साथ शादी रचाई हैं। यामी गौतम और आदित्य धर की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 
 
'ओह माय गॉड 2' में परेश रावल की जगह पंकज त्रिपाठी नजर आने वाले हैं। वहीं अब फिल्म में यामी गौतम की एंट्री से फैंस की दिलचस्पी और भी बढ़ गई हैं। बताया जा रहा है कि फिल्म में अक्षय कुमार पिछली बार की तरह भगवान कृष्ण के किरदार में नजर आएंगे। 
 
फिल्म की टीम इन दिनों प्री-प्रोडक्शन के काम में जुटी है। टीम शूट की लोकेशन और किस शहर में सेट लगाना है इसकी प्लानिंग कर रही है। इस फिल्म का निर्माण अश्विन वर्दे करेंगे।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख