फिल्म इंडस्ट्री को साल 2020 में कोरोनावायरस महामारी की वजह से बहुत घाटा उठाना पड़ा। लॉकडाउन की वजह से कई बड़ी फिल्में रिलीज नहीं हो पाई। हालांकि कुछ फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर रिलीज कर दिया गया। साल 2021 की शुरुआत भी कोरोना की वजह से धीमी ही रही और अभी तक कोई भी बड़ी बॉलीवुड फिल्म सिनेमाघरों में नहीं आई है लेकिन अब मेकर्स सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए कमर कस चुके हैं।
यशराज फिल्म्स ने एक ट्वीट के माध्यम से पृथ्वीराज, शमशेरा, जयेशभाई जोरदार, बंटी और बबली 2 और संदीप और पिंकी फरार की रिलीज डेट्स का ऐलान किया है। उन्होनें अपनी पोस्ट में लिखा है, यश राज फिल्म्स ने 2021 के लिए फिल्मों को लॉक कर दिया है और कंपनी अब ऑडियंस को बड़े स्क्रीन पर वापस से फिल्में देखने के अनुभव की पूरी कोशिश की ओर इशारा कर रही है।