मुश्किल में फंसी श्रीदेवी की मौत पर सनसनीखेज दावा करने वाली यूट्यूबर, CBI ने दायर की चार्जशीट

WD Entertainment Desk
सोमवार, 5 फ़रवरी 2024 (11:33 IST)
Sridevi case: बॉलीवुड की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत को लेकर सनसनीखेज दावे करने वाली यूट्यूबर दीप्ति आर पिन्निती मुश्किलों में फंस गई हैं। दीप्ति के खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल की है। बीते साल सीबीआई ने मुंबई की वकील चांदनी शाह की शिकायत के बाद भुवनेश्वर की दीप्ति और उनके वकील के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
 
यह मामला प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा एजेंसी को भेजा गया था। यूट्यूबर पर आरोप लगा है कि उन्होंने अभिनेत्री श्रीदेवी की मौत को लेकर अपने दावों को सपोर्ट करने के लिए यूट्यूब वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जैसे उच्च पदाधिकारियों के नाम से फर्जी लेटर पढ़े। 
 
शिकायत में चांदनी शाह ने आरोप लगाया था कि दीप्ति पिन्निती ने कई दस्तावेज दिखाए थे, जो फर्जी थे। इनमें पीएम और रक्षा मंत्री के लेटर्स और सुप्रीम कोर्ट से जुड़े दस्तावेज और यूएई सरकार के रिकॉर्डर्स शामिल थे। 
 
दीप्ती ने एक इंटरव्यू में दावा किया था उसने श्रीदेवी की मौत का इन्वेस्टिगेशन किया है और इसमें पता चला है कि दोनों देशों की सरकारों ने इस मामले को कवर अप किया है। इसके अलावा उन्होंने कई सनसनीखेज दावे किए थे।
 
अपने खिलाफ चार्जशीट दाखिल किए जाने पर दीप्ति ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ये यकीन करना मुश्किल है कि बिना मेरा स्टेटमेंट रिकॉर्ड किए सीबीआई ने मेरे खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है। जब मेरे खिलाफ आरोप तय किए जाएंगे, तो मैं कोर्ट में ही सबूत पेश करूंगी।
 

सम्बंधित जानकारी

अगला लेख