जुबीन गर्ग केस में पुलिस का बड़ा एक्शन, एक गायिका और संगीतकार को किया गिरफ्तार

WD Entertainment Desk

शुक्रवार, 3 अक्टूबर 2025 (11:06 IST)
असम के फेमस सिंगर जुबीन गर्ग की मौत से फैंस को बड़ा झटका लगा है। इस मामले में असम सरकार ने एक एसआईटी गठित की है, जो सिंगर की मौत की जांच कर रही है। जुबीन सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने गए थे, जहां उनकी डूबने से मौत हो गई थी। 
 
कहा जा रहा था कि स्कूबा डाइविंग के दौरान सिंगर की मौत हुई। हालांकि अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जुबीन गर्ग की मौत सिंगापुर के एक आइलैंड पर स्विमिंग के दौरान डूबने से हुई, न कि स्कूबा डाइविंग की वजह से। 

बॉलीवुड की लेटेस्ट न्यूज पढ़ने के लिए क्लिक करें 
 
इस मामले में पुलिस ने जुबीन गर्ग के मैनेजर और फेस्टिवल के आयोजक को गिरफ्तार किया था। अब असम पुलिस ने संगीतकार शेखर ज्योति गोस्वामी और गायिका अमृतप्रभा महांता को गिरफ्तार किया है। दोनों सिंगापुर में उस यॉट पार्टी में मौजूद थे जहां 19 सितंबर को जुबीन की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी।
 
दोनों से पुलिस कई दिनों से पूछताछ कर रही थी। पुलिस ने बताया कि गोस्वामी और महंत को कई दिन की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है। उन दोनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। 
 
बता दें कि जुबीन गर्ग की मौत की जांच विशेष जांच टीम कर रही है। पुलिस ने इससे पहले सिद्धार्थ शर्मा और श्यामकानु महंता को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें 14 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी