असम के फेमस सिंगर जुबीन गर्ग की मौत से फैंस को बड़ा झटका लगा है। इस मामले में असम सरकार ने एक एसआईटी गठित की है, जो सिंगर की मौत की जांच कर रही है। जुबीन सिंगापुर में नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल में परफॉर्म करने गए थे, जहां उनकी डूबने से मौत हो गई थी।
कहा जा रहा था कि स्कूबा डाइविंग के दौरान सिंगर की मौत हुई। हालांकि अब कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि जुबीन गर्ग की मौत सिंगापुर के एक आइलैंड पर स्विमिंग के दौरान डूबने से हुई, न कि स्कूबा डाइविंग की वजह से।