बॉलीवुड में कब किस अभिनेता के दाम बढ़ जाए यह पता लगाना जरा मुश्किल है। कुछ दिनों पहले ही खबर थी कि अक्षय कुमार ने प्रोड्यूसर रमेश तौरानी के साथ दो फिल्मों की डील साइन की है। जिसके लिए अक्षय को 80 करोड़ रूपयो का साइनिंग अमाउंट दिया गया है।
इस डील के बाद से ही कयास लगाए जा रहे है कि अक्षय कुमार अब बॉलीवुड के सबसे महंगे अभिनेता हो गए हैं। जिन्हें दो फिल्मों् के लिए 80 करोड़ में साइन किया गया है। फिल्म निर्माता रमेश तौरानी का कहना हैं कि हां हमने अक्षय को दो फिल्मों में साइन किया है। जिसमें से पहली फिल्म की शूटिंग जुलाई के पहले सप्ताषह में केपटाउन में शुरू होगी तथा इसका डायरेक्शीन साजिद-फरहाद करेंगे। इस फिल्म में सोनू सूद तथा प्रकाश राज नकारात्मक भूमिकाओं में होंगे।
साजिद-फरहाद ने बोल बच्च न, गोलमाल रिटर्न्सं और हाऊसफुल टू जैसी फिल्मों के डायलॉग लिखे हैं। जबकि दूसरी फिल्मच की शूटिंग 2014 में शुरू होगी। हालांकि दूसरी फिल्मस का डायरेक्ट।र कौन होगा, यह अभी तक तय नहीं गया है।
अक्षय के साथ पहली बार फिल्मश में काम करने के बारे मे तौरानी का कहना है कि अक्षय बेहद अनुशासित और कड़ी मेहनत करने वाले कलाकार है। उनका कहना है कि मैं काफी समय से अक्षय के साथ काम करना चाहता था। आज जब मुझे ये मौका मिला है तो मैं काफी खुश हूं। रमेश तौरानी के साथ अक्षय की यह पहली फिल्मौ होगी।