अरबाज खान ने शाहरुख-सलमान रंजिश को दी हवा

बॉलीवुड के दो शहंशाहों के बीच बरसों से चली रही प्रतिद्वंद्विता आज भी कायम है। हम बात कर रहे हैं शाहरूख खान और सलमान खान के कैंप्स के बीच पिछले कई सालों से चले आ रहे शीत युद्ध की। खबरों में है कि सलमान के भाई अरबाज खान ने शाहरूख खान की तारीफ कर, फिर एक बार इस रंजिश को हवा दे दी है। उन्होंने सुपरस्टार शाहरूख खान की बढ़ाई करने के साथ ही उनके साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की है। अरबाज के इस वक्तव्य ने बॉलीवुड के गलियारों में हलचल मचाने के साथ आग में घी का काम किया है।


बरसों से माना जाता रहा है कि बॉलीवुड दो कैंप्स में विभाजित है। जहां पहला कैम्प शाहरूख खान का है तो दूसरा सलमान खान का। इन दोनों ही कैंप्स के बीच में जहां संघर्ष की खबरें आम हैं वहीं यह भी माना जाता है कि मौन समझोते के तहत कोई किसी के रास्ते में भी नहीं आता। परंतु जब एक कैंप का व्यक्ति दूसरे कैंप के बादशाह की तारीफ के पुल बांधे तो बात कुछ बिगड़ती सी लगने लगती है।

बॉलीवुड के बादशाह शाहरूख खान की तारीफ करने वाला कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार सलमान खान के भाई अरबाज खान हैं। अरबाज ने कहा कि शाहरूख बेशक भारत के बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। शाहरूख का शानदार काम और करोड़ों प्रशंसक, इंडस्ट्री में उनकी लोकप्रियता को साबित करने के लिए पर्याप्त हैं। इतना ही नहीं बल्कि अरबाज ने शाहरूख के साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर करते हुए कहा कि मैं निश्चित रूप से उनके साथ काम करना चाहता हूं।

शाहरूख की बेहिचक सराहना करने के बाद जब अरबाज को सलमान खान का ध्यान आया तो उन्होंने वाकपटुता का परिचय देते हुए लगे हाथ सलमान की भी बढ़ाई कर डाली। अरबाज ने कहा कि सलमान एक परिवार हैं। वो ना केवल एक अच्छे भाई हैं बल्कि बहुत बड़े अभिनेता भी हैं।

तारीफ करते हुए अरबाज ने अप्रत्यक्ष रूप से सलमान की कुछ फ्लॉप फिल्मों का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि सलमान के प्रशंसक उन्हें हर परिस्थिति में पसंद करते हैं चाहे उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हों अथवा हिट। कोई भी डायरेक्टर अथवा प्रोड्यूसर उनके साथ काम करना जरूर पसंद करेगा। मैं अपने आप को खुशनसीब समझता हूं कि सलमान के साथ काम कर, मैं एक के बाद एक दो हिट फिल्में दे पाया।

अरबाज खान को जो कहना था उन्होंने कह दिया। अब देखना यह है कि उनके इस वक्तव्य पर सलमान खान कैंप क्या रूख अख्तियार करता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें