बॉलीवुड के दो शहंशाहों के बीच बरसों से चली रही प्रतिद्वंद्विता आज भी कायम है। हम बात कर रहे हैं शाहरूख खान और सलमान खान के कैंप्स के बीच पिछले कई सालों से चले आ रहे शीत युद्ध की। खबरों में है कि सलमान के भाई अरबाज खान ने शाहरूख खान की तारीफ कर, फिर एक बार इस रंजिश को हवा दे दी है। उन्होंने सुपरस्टार शाहरूख खान की बढ़ाई करने के साथ ही उनके साथ काम करने की इच्छा भी जाहिर की है। अरबाज के इस वक्तव्य ने बॉलीवुड के गलियारों में हलचल मचाने के साथ आग में घी का काम किया है।