ईशा देओल की असफलता ने हेमा मालिनी को चिंता में डाल दिया है। शुरूआती फिल्मों में अंग प्रदर्शन से परहेज रखने वाली ईशा ने बाद में यह झिझक भी तोड़ दी, लेकिन इसके बावजूद उसे सफलता नहीं मिली।
‘धूम’ की कामयाबी का श्रेय दूसरे ले उड़े। ‘अनकहीं’ में उसने अच्छा अभिनय किया, लेकिन फिल्म फ्लॉप हो गई। हेमा मालिनी का मानना है कि अच्छी अभिनेत्री होने के बावजूद उसे बॉलीवुड में फिल्में नहीं मिल पा रही हैं।
हेमा जल्द ही निर्माता बनकर एक फिल्म बनाने जा रही हैं, जिससे उनकी दोनों बेटियों ईशा और आहना का भला हो सकें। ईशा परदे पर नजर आएँगी और आहना परदे के पीछे। आहना की निर्देशन में रूचि है और इस बहाने उसे भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। पापा धरमजी भी यहीं चाहते हैं।