कैटरीना – हॉट : यस, कोल्ड : नो

PR
कैटरीना कैफ हॉट हैं, ये बात उनके करोड़ों प्रशंसक मानते हैं। राज की बात बताएँ तो हॉट कैटरीना को गर्म मौसम पसंद है। कैटरीना के दोस्त ने पिछले दिनों यह राज खोला। उसके मुताबिक ‘कितने भी गर्म मौसम में कैटरीना से शूटिंग करवा लो, लेकिन वे उफ्फ तक नहीं करेंगी।‘

उदाहरण देते हुए कैटरीना का वह दोस्त कहता है ‘सिंह इज़ किंग फिल्म के एक गाने की शूटिंग इजिप्ट में की गई थी। उस समय वहाँ मौसम बेहद गर्म था। पूरी यूनिट और कलाकारों का गर्मी के मारे बुरा हाल था, लेकिन कैटरीना ने इसकी कोई शिकायत नहीं की। वे बिलकुल ‘कूल’ दिखाई दे रही थीं। ऐसा लग रहा था कि गर्म मौसम उनकी ऊर्जा को और बढ़ा रहा है। सभी लोग आश्चर्यचकित थे।‘

हॉट कैटरीना को ठंडा मौसम ठंडा कर देता है। ‘अजब प्रेम की गजब कथा की शूटिंग ऊटी में चल रही थी। ठंड के मौसम को देख कैटरीना ने अपने आपको स्वेटर और कंबल से ढँक लिया था। कैटरीना को ऐसा करते देख फिल्म के नायक रणबीर सहित पूरी यूनिट परेशान कर रही थी। रणबीर ने तो कैटरीना को छेड़ते हुए कहा कि उन्हें देने के लिए सबसे अच्छा उपहार शॉल और स्वेटर है।‘

वेबदुनिया पर पढ़ें