गायन सीखेंगी ऐश्वर्या

PR
जी नहीं, ऐश्वर्या राय बच्चन का इरादा अभिनय को छोड़ गायन के क्षेत्र में उतरने का नहीं है, बल्कि ऐसा वे अपने अभिनय में निखार लाने के लिए कर रही हैं।

अब गायन का अभिनय से क्या रिश्ता? दरअसल मणिरत्नम की आगामी फिल्म ‘रावण’ में ऐश्वर्या एक शास्त्रीय गायिका की भूमिका निभा रही हैं। ऐश्वर्या नहीं चाहतीं कि परदे पर इस भूमिका को साकार करते समय उनमें कोई कमी दिखे। इसलिए उन्होंने शास्त्रीय गायन को सीखने का फैसला किया है, ताकि वे गायन की बारीकियों को जान सकें और परदे पर इसे बेहतरीन तरीके से पेश कर सकें।

ऐश्वर्या का यह कदम दिलीप कुमार की याद दिलाता है, जब उन्हें एक फिल्म में एक वाद्य यंत्र बजाना था। दिलीप ने पहले उसे बजाना सीखा फिर उसकी शूटिंग की।

वेबदुनिया पर पढ़ें