यह खबर पहले भी दी जा चुकी है कि अभिनय सम्राट दिलीप कुमार को सुभाष घई ने साइन किया है और वे यह फिल्म ‘युवराज’ के बाद आरंभ करेंगे। सुभाष घई ने इस बात की पुष्टि हाल ही में की है।
सुभाष कई दिनों से दिलीप कुमार के पीछे पड़े हुए थे और उन्होंने दिलीप कुमार को राजी करने में कामयाबी हासिल की। दिलीप कुमार को फिल्म के लिए साइन करना आसान बात नहीं है। वे आमिर से भी कहीं ज्यादा परफेक्शनिस्ट है और हाँ कहने के पहले सोचने में बहुत ज्यादा समय लगाते हैं।
दिलीप कुमार ने पिछले दस वर्षों से कोई फिल्म नहीं की है और उनके चाहने वाले इंतजार कर रहे हैं कि दिलीप साहब किसी फिल्म में नजर आएँ। सुभाष घई ने दिलीप कुमार को लेकर ‘विधाता’, ‘सौदागर’ और ‘कर्मा’ बनाई और उनके दिलीप कुमार से अच्छे संबंध भी है। घई की इस फिल्म में दिलीप कुमार के अलावा तीन युवा नायक भी रहेंगे।