प्रिटी का नया लुक

IFM
प्रिटी जिंटा ने ग्लैमर गर्ल की भूमिका तो कई फिल्मों में निभाई है, लेकिन उनकी आगामी फिल्म ‘द लास्ट लीअर’ में वे एक नए लुक में नजर आने वाली हैं। प्रिटी इस फिल्म में सुंदर साडि़यों और सलवार सूट्स में दिखाई देंगी।

प्रिटी कहती हैं ‘यह परिवर्तन बड़ा सुखद है क्योंकि ग्लैमर डॉल के रूप में मैंने कई फिल्में की हैं। इस फिल्म में मैंने शबनम नामक किरदार निभाया है। मुझे फिल्म में अपना लुक बेहद पसंद आया। जब से लोगों ने ‘द लास्ट लीअर’ के पोस्टर्स देखे हैं, तब से मुझे लगातार प्रशंसा से भरे संदेश मिल रहे हैं। इस फिल्म में सारे कलाकारों का लुक बहुत बदला हुआ है। विश्वास कीजिए कि रितुपर्णो घोष इस फिल्म के जरिए सभी को चौंकाने वाले हैं।‘

‘द लास्ट लीअर सिनेमाघरों में 12 सितंबर को प्रदर्शित होने वाली है और दर्शकों में इस फिल्म को लेकर भारी उत्सुकता है। लोग इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि अमिताभ, प्रिटी और अर्जुन रामपाल ने किस तरह के चरित्र इस फिल्म में निभाए हैं। जिन लोगों ने यह फिल्म देखी है, उनका कहना है कि अमिताभ का अभिनय उनके श्रेष्ठ अभिनय में से एक है।

प्रिटी इस समय फिल्मों के चयन के मामले में काफी सख्त हो गई हैं। वे कम और उम्दा फिल्में कर रही हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘झूम बराबर झूम’ जून 2007 में प्रदर्शित हुई थी। उनके प्रशंसकों को इस फिल्म का इंतजार है।

वेबदुनिया पर पढ़ें