प्रियंका के हॉट शॉट पर चलेगी कैंची!

PR
यूटीवी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित और मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित फिल्म ‘फैशन’ में प्रियंका चोपड़ा और अर्जन बाजवा पर फिल्माया गया सेक्सी दृश्य इस समय चर्चा में है।

कहा जा रहा है कि पिछले दिनों मधुर भंडारकर फिल्म का प्रोमो लेकर सेंसर बोर्ड गए। यह दृश्य देख सेंसर के अधिकारियों ने इसे बेहद हॉट बताते हुए मधुर को ‘ए’ सर्टिफिकेट लेने या दृश्य को संपादित करने के लिए कहा।

सेंसर बोर्ड ने कहा कि इस उत्तेजक दृश्य में कई कैमरों और एंगल्स का उपयोग किया है। इसमें दिखाया गया है कि अर्जन और प्रियंका लेटे हुए हैं और प्रियंका की पीठ को अर्जन चूम रहे हैं।

अर्जन के साथ प्रियंका यह दृश्य करने के लिए राजी नहीं थी, लेकिन बाद में मान गई। फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबिक दृश्य बेहद बोल्ड है। प्रियंका इसमें सेक्सी और अर्जन हॉट नजर आ रहे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें