बिपाशा बसु को फिल्म जगत में आए लंबा समय हो गया है। इसके बावजूद उनकी एक इच्छा अब तक अधूरी है। वे शाहरुख खान की नायिका बनना चाहती हैं, लेकिन अब तक उन्हें किसी भी फिल्म में शाहरुख के साथ काम करने का अवसर नहीं मिला है।
बिपाशा सार्वजनिक रूप से कई बार कह चुकी हैं कि उनकी दिली तमन्ना है कि वे किंग खान की नायिका बनें, लेकिन किसी निर्माता ने उनकी नहीं सुनी। बिपाशा ने अभी भी उम्मीद नहीं छोड़ी है और उनका मानना है कि एक दिन ऐसा जरूर आएगा जब वे शाहरुख की नायिका के रूप में फिल्म करेंगी।
बिपाशा ने अपने लंबे करियर में कई नायकों के साथ काम किया, लेकिन खान तिकड़ी ने उनसे दूरी बनाए रखी। सलमान के साथ वे ‘नो एंट्री’ में नजर आई थीं, जबकि आमिर और शाहरुख के साथ काम करने का अवसर उन्हें नहीं मिला।